गांवों का विकास करें सरपंच, योजनाएं हम मंजूर कराएंगे: ललिता यादव
छतरपुर। जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा के तहत छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् भ्रमण कर रही भाजपा प्रदेश मंत्री और शासन की पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने सरपंचों से कहा है कि वे गांव के मुख्यमंत्री होते है। वे अपनी पंचायत में हरसंभव विकास करे। योजनाएं स्वीकृत कराने में जहां भी उनकी जरूरत होगी वे छतरपुर से लेकर भोपाल तक सहयोग में पीछे नहीं हटेगी।
श्रीमती ललिता यादव ने आज यात्रा के दौरान ग्राम कांटी, रामनगर (जनकपुर), राधेपुर, बरकौंहा, गंगायच और गोपालपुरा में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी तथा चौपाल लगाकर गांव वालों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर उनका लाभ लेने का आव्हान किया। ग्राम राधेपुर में उन्होंने चौपाल में कहा कि राधेपुर से सरानी तक रोड की किसी ने कल्पना नहीं की होगी लेकिन रोड बन गया। इतना ही नहीं पूरे गांव में भी सड़कों का जाल फंस गया है। गांव वालों ने डीपी की समस्याएं बताई तो उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर गांव में नई डीपी रखवाई जाएगी ताकि परेशानी न हो। इस दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती ललिता यादव सहित यात्रा में शामिल लोगों का जोरदार स्वागत किया।ग्राम कांटी में ग्रामीणों ने स्कूल की ब्रांउण्ड्रीबॉल, मंदिर की धर्मशाला का लेंटर, धोमी मोहल्ले में हैडपंप, काटी-रामनगर रोड पर नदी में पुल निर्माण, कछयनपुरवां के लिए पुल एवं सड़क तथा बरकौंहा से कांटी के लिए बाईपास रोड बनाये जाने की मांग उठाई। ग्राम बरकौंहा में ग्रामीणों ने खंभों में स्टीट लाइन न होने की परेशानी बताई। ग्राम रामनगर में ग्रामीणों ने गांव की आबादी ज्यादा होने से उसे कांटी से अलग कर पंचायत बनाने की मांग की। इसके साथ ही रामनगर रोड से गोपालपुरा रोड तक रोड बनाने हनुमान मंदिर में हैडपंप लगाने की बात रखी। ग्राम गंगायच में स्कूल और स्वास्थ्य विभाग की ब्रांउण्ड्रीाबॉल, गंगायच तिलवा रोड पर तिलवा घाट में स्टापडेम तथा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन करने की मांग की। गोपालपुरा में ग्रामीणों ने बच्चों के लिए खेल मैदान और पेयजल समस्या का जिक्र करते हुए पानी का इंतजाम करने की मांग की।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोनू यादव, रानू दादा, रामचंद्र यादव, पार्षद धीरज गुप्ता, सतीश पांडे, खद्टन पटैरिया,नारायण मिश्रा, रंजीत सिंह, राजेश पटैरया, दशराज सिंह, दयाराम व्यास, विन्द्रावन तिवारी, विलाशी खरे, रतन सिंह, रक्की यादव, भगत यादव, अनुज मामा, सुनील बर्मा, विक्रम सिंह गठेवरा, राजू यादव, दीपक यादव, दीपक नागर, नीलू गुप्ता, इकबाल खान, छोटू दुबे, शुभम सोनू, राशू सिंह, पंकज बाल्मीकि, रक्षपाल पटेल, रंजौर सिंह सरपंच, राजेश पटैरिया, मूरत सिंह दाऊ, प्रताप सिंह, गोविन्द्र सिंह राजा, रामप्रकाश गुप्ता, गजाधर कुशवाहा, गनपत सिंह, केवटराम अहिरवार, राजेन्द्र सिंह, परशराम कुशवाहा, सीताराम विश्वकर्मा, मछली कुशवाहा, सुखदेव यादव, केवल अहिरवार ठेकेदार, ब्रजेन्द्र यादव, सरपंच प्रतिनिधि प्रीतम यादव, भूरे यादव, भग्गी यादव, कटटू पाल विक्रम यादव, बबलू यादव, ओमप्रकाश पटेल, उत्त पटेल, लक्ष्मी पाल, प्रभुदयाल पटेल, रज्जू पटेल, सुंदर पटेल, जानकी पटेल, जगदीश पटेल, धनश्याम यादव, मोतीलाल पटेल, भग्गीपाल, रामचरण पटेल, जगदीश यादव, गोविन्द्र सिंह राजा, रामप्रकाश गुप्ता, हरी कुशवाहा, धनीराम रैकवार, विनोद पटेल, रतन यादव, तुलसी दास यादव, नन्नाई यादव, विनोद यादव, पहलवान यादव, उमेश यादव, दिनेश पटेल, गोविन्द्र पटेल, बालमुकुंद सेन, जगन्नाथ साहू, लोचन सिंह, बुद्ध सिंह, प्रीतम सिंह, कस्सी सेन सहित अनेक लोग उपिस्थत रहें।
No comments