पं. बीपी दीक्षित स्मृति खेल महोत्सव आज से अवंतीबाई महाविद्यालय में होंगी स्पर्धाएं, अखिल भारतीय बॉलीबॉल टूर्नामेंट स्थगित
छतरपुर। वीरांगना अवंतीबाई ग्रुप ऑफ कॉलेज के तत्वाधान में 30 जनवरी से पं. बीपी दीक्षित की स्मृति में शहर के वीरांगना अवंतीबाई स्नातकोत्तर महाविद्यालय में खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। व्हीएव्ही ग्रुप ऑफ कॉलेज द्वारा हर वर्ष पं. बीपी दीक्षित स्मृति अखिल भारतीय ब्हालीवाल टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी माह में किया जाता था लेकिन इस वर्ष बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षांत समारोह के चलते मैदान उपलब्ध न होने के कारण ब्हॉलीवाल टूर्नामेंट स्थगित किया गया है।
वीरांगना अवंतीबाई ग्रुप ऑफ कॉलेज के डायरेक्टर अशोक दीक्षित ने बताया कि अगले वर्ष अखिल भारतीय बालीवाल टूर्नामेंट गरिमामय तरीके से संपन्न होगा। पिताश्री पं. बीपी दीक्षित की पुण्य स्मृति में इस वर्ष खेल महोत्सव का आयोजन वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय में 30 जनवरी से किया जा रहा है जिसमें क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, ब्हालीवॉल, बैडमिंटन, रेस, कैरम व चैस की प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। इन सभी खेल विधाओं में वीरांगना अवंतीबाई महाविद्यालय, विधि महाविद्यालय, नर्सिंग कॉलेज, शिक्षा महाविद्यालय, बालाजी कॉलेज नौगांव, पंडित देवप्रभाकर शास्त्री इंजीनियरिंग कॉलेज, बीपी दीक्षित शिक्षा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। खेल महोत्सव का समापन आगामी 5 फरवरी को खेल महोत्सव के अव्वल प्रतिभागियों और टीमों को पुरस्कार वितरण के साथ किया जाएगा।
No comments