ads header

Breaking News

गौरिहार में विशाल दंगल का हुआ आयोजन

 चंदला के भाजपा विधायक राजेश प्रजापति द्वारा किया गया था आयोजन। दंगल में करीब तीन दर्जन से अधिक पहलवानों ने भाग लिया और कुश्ती के दांव पेंच से दर्शकों का मनोरंजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला ने की। 

दंगल का आयोजन गौरिहार के समीप उमरीखेड़ा हनुमान जी के पास स्टेडियम में किया गया। दंगल देखने भारी भीड़ थी। सुरक्षा की दृष्टि से एसडीओपी लवकुशनगर, गौरिहार, सरवई, बारीगढ़, प्रकाश बम्होरी के प्रभारियों सहित पुलिस बल।मौजूद रहा। दंगल में जिन पहलवानों ने हिस्सा लिया उनमें

संदीप आगरा, जीतेंद्र हरियाणा, शंकर थापा नेपाल, पुष्पा सिंह गोरखपुर, रेखा हमीरपुर, दीपिका कानपुर सहित तीन दर्जन पहलवानों ने हिस्सा लिया। सबसे मनोरंजक कुश्ती मोहित पहलवान दिल्ली और मंजीत सिंह पहलवान पंजाब के बीच रही जिसमें मोहित ने कुश्ती जीतकर 51 हजार रुपये इनाम प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला पहलवानों की कुश्ती भी लड़ी गई। इस मौके पर पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला, जनपद अध्यक्ष तुलसा अनुरागी, मनोज दीक्षित भाजपा जिला मंत्री, दीपू शर्मा भाजपा युवा नेता, वरिष्ठ समाजसेवी महेश द्विवेदी, जीतेंद्र सिंह परिहार ब्लॉक  उपाध्यक्ष लवकुशनगर, अप्पू राजा भाजपा मीडिया प्रभारी, अनिरुद्ध सिंह भाजपा नेता, रुद्र पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



No comments