ads header

Breaking News

तेज रफ्तार का कहर बस और मोटरबाइक में हुआ भीषण एक्सीडेंट

 चंदला- राकेश कंपनी की बस क्रमांक m p 36p 0162 दोपहर करीब 1 बजे चंदला से छतरपुर की ओर जा रही थी तभी लवकुशनगर की ओर से शरीफ सौदागर पिता मुन्नू सौदागर उम्र 52 वर्ष अपनी बाइक से चंदला आ रहे थे। 

इसी दौरान दोनों की आमने सामने चंदला नवीन कॉलेज के सामने बस से उनकी बाइक की टक्कर हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आंगे का सो पूरी तरह से डेमिज हो गया वही शरीफ सौदागर चंदला को गंभीर चोटें आई हैं जिनको  

नईम उर्फ सरदार अंसारी की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदला लाया गया जिनको डॉक्टर हर्षित गुप्ता के द्वारा प्राथमिक उपचार देकर छतरपुर रिफर कर दिया गया है। 

वही चंदला पुलिस ने मौके पर जाकर बस को जप्त कर अपनी अभिरक्षा में लेकर थाने ले गई जो जिसके बाद आगे की कार्यवाही जारी है।




No comments