शहर में नकाबपोश द्वारा लूट का प्रयास,बाइक चोर,साइकिल चोर,दुकानों एवं मकानों के ताले चटकाने बाले चोरो का गिरोह हुआ सक्रिय--
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सागर रोड़ पर बीती रात 8 दुकानों के ताले चटकाए,कलेक्टर बंगला के पीछे बीएड कॉलेज की शासकीय शिक्षिका का बाइक सबार नकाबपोश बदमासो ने बेग छिनने का किया प्रयास--!!
छतरपुर/सागर रोड पर स्थित दुकानों पर चोरों ने धावा बोला,शराब ठेका,ट्रेक्टर एजेंसी,दो पैथोलॉजी, मेडिकल स्टोर सहित 8 दुकानों को बनाया निशाना,लाखों रुपये का कैश ले उड़े चोर,नेशनल हाईवे मेन रोड की दुकानों पर चोरी से पुलिसिया गश्त पर उठे सवाल, रात 2 से 4 बजे के बीच हुई चोरी,तीन बाइक सवार नकाबपोश चोरों ने दिया घटना को अंजाम,सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला, तो वही B.Ed कॉलेज में पदस्थ शिक्षिका जब अपने घर रात्रि 6:30 बजे जा रही थी तभी एक बाइक पर दो नकाबपोश चोर पीछे गए और बैग छिनने का प्रयास किया, सिविल लाइन थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई।
No comments