कार्यकर्ता हमारे कार्य का आधार-सीए अखिलेश जैन
आज जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री सीए अखिलेश जैन जी का आगमन हुआ। उन्होंने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार एवं श्री शिवराज सिंह जी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मिल रहा है और दोनों सरकारें गरीब कल्याण हेतु काम कर रही हैं। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा जी और प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा जी के नेतृत्व में संगठन का विस्तार सभी हो रहा है। कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी है और सभी की मेहनत से हम फिर से सरकार बनाएंगे। इस अवसर पर उनका स्वागत कार्यालय मंत्री अरविंद त्रिपाठी जी, जिला कोषाध्यक्ष विवेक उप्पल जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता आदरणीय रमेश वर्मा जी और नवनीत जैन बंटी भैया प्रदेश मीडिया प्रभारी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ धर्मेंद्र त्रिपाठी, राजू सक्सेना आदि द्वारा किया गया।
No comments