आप सभी का हार्दिक स्वागत है विरागोदय तीर्थधाम पथरिया
आप सभी का हार्दिक स्वागत है विरागोदय तीर्थधाम पथरिया जिला दमोह मप्र में जहां 1 से 15 फरवरी 2023 तक 15 दिवसीय महामहोत्सव आयोजित है ,इसमें 3 फ़रवरी के दिन अखिल भारतीय जैन पत्रकार सम्मेलन का आयोजन पूज्य गुरुदेव गणाचार्य श्री 108 विराग सागर ससंघ (350 पिच्छी धारी साधुओं) के मंगल सानिध्य में एवं उनके आज्ञानुवर्ती शिष्य युवा मुनि श्री 108 विश्रांत सागर जी महाराज के मंगल निर्देशन में सम्पन्न होना है ,जिसमे हमारी समाज का एक विशेष वर्ग जो जिन शासन की महती प्रभावना एवं जन जन तक जिनवाणी के सार को पहुंचाने के लिए मीडिया के माध्यम से सहयोगी है ,अतः इसी पुण्य कार्य की सराहना हेतु आप सभी का सम्मान एवं सम्मेलन का कार्यक्रम करने का हमे अवसर प्राप्त हो रहा है। अतः हमारी समिति का निवेदन स्वीकार करते हुए आप सभी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने 3 फरवरी को दोपहर 1 बजे सादर आमंत्रित है।
No comments