G20 समिट कलेक्टर ने किया खजुराहो का भ्रमण स्वच्छता गतिविधि की जानकारी ली, सफाई कामगारों से की चर्चा
कलेक्टर छतरपुर संदीप जी आर ने जी-20 समिट के आयोजन के मद्देनजर खजुराहो के भ्रमण में स्वच्छता कार्यों का अवलोकन करते हुये सफाई कामगारों से भी चर्चा करते हुये उनके समस्याएं जानी और अच्छे कार्य करने की सराहना की। उन्होंने खजुराहो शहर के मुख्य मार्गों का नप. सीएमओ खजुराहो एवं अन्य अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुये सड़क के दोनों ओर के फुटपाथ को खाली कराने तथा दो पहिया वाहन की पार्किंग गोल बाजार के खाली परिसर मे कराए जाने हेतु निर्देश दिये। सड़क के डिवाईडर पर यथा शीघ्र पौधा रोपण करने शहर के तालाबों एवं आवागमन के चौराहों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया।
उन्होने पश्चिमी मन्दिर समूह के भ्रमण में वहां चल रहे कार्य का अवलोकन करते हुये कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, मन्दिरों के 200 मीटर के दायरे में गुटका एवं तम्बाकू का सेवन प्रतिबंधित करने, शिवसागर तालाब पर रेलिंग एवं गेट लगाने, पश्चिमी मन्दिर समूह के नवीन गेट से गोल मार्केट तक नो-पार्किग जोन बनाये जाने और वाहनों को प्रस्तावित पार्किग स्थलो पर ही खड़े करने के निर्देश दिये। इसी तरह नरौरा तालाब के किनारे पर पार्क का निर्माण किये जाने, और शहर के अव्यवस्थित चबूतरे, को सुधारने और पुराने इलेक्ट्रिक पोल के अवशेष को हटाने के निर्देश दिये।
No comments