पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के निर्देशन पर सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने 10 साल पूर्व गुम हुए लड़के को किया दस्तयाब,
पढ़ाई का ऐसा डर कि घर छोड़कर चला गया नाबालिग,
10 साल पहले सिविल लाइन थाने में परिजनों ने गुमशुदगी कराई थी दर्ज,
पुलिस के अथक प्रयास से 10 साल बाद नाबालिक लड़के को 24 वर्ष की अवस्था में किया दस्तयाब,
स्कूल से भाग गया था नाबालिक,
कई शहरों में अलग-अलग जगह पर किया है काम कई दिन तो भूखा भी रहना पड़ा,
शहर के सनसिटी का रहने वाला है युवक
No comments