विकास यात्रा में हितलाभ का वितरण छतरपुर, 11 फरवरी 2023 छतरपुर जिले में निकाली जा रही विकास यात्रा में शनिवार को हितलाभ वितरण के साथ-साथ योजनाओं की जानकारी देने, विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विकास यात्रा में शामिल होने के लिये पीले चावल भेंटकर निमंत्रण, रंगोली प्रतियोगिता, बॉल लेखन की गतिविधियां प्राथमिकता से की जा रही है।
अनूठे श्रद्धांजलि कार्यक्रम की शुरूआत
विकास यात्रा संवेदनशील तरीके से क्रियान्वित करने के क्रम में कलेक्टर संदीप जी आर ने ऐसे व्यक्ति जिनकी आकस्मिक मृत्यु हुई है उन्हें फौती नामांतरण के साथ-साथ अंत्येष्टि सहायता एवं अनुदान मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिये नवाचार करते हुये श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू किया है। जिसमें मृत व्यक्ति के परिजनों को सारे लाभ तुरंत और बिना आवेदन प्राप्त किये दिये जा रहे है। इस क्रम में बिजावर विधानसभा में शनिवार को 10 फौती नामांतरण, एक रजिस्ट्री नामांतरण एवं बंटवारा हितलाभ का वितरण संबंधित को किया गया।चंदला विकास यात्रा में 28.58 लाख की कार्यों की सौगात
चंदला विधानसभा के ग्राम सढ़वाकोल में 7.80 लाख लागत के आंगनवाड़ी भवन और ग्राम गोयरा में 15वें वित्त मनरेगा योजना में 10 लाख लागत से निर्मित पुलिया निर्माण का लोकार्पण किया गया तो वही ग्राम खामिनखेड़ा में 10.78 लाख लागत के सामुदायिक स्वच्छता परिसर, कूप मरम्मत निर्माण, नाली निर्माण तथा खेत तालाब का भूमिपूजन किया गया। विभिन्न योजनाओं के हितलाभ वितरित किये गये।
No comments