ads header

Breaking News

14वें रक्तदान से कॉन्ट्रेक्टर ने बचाई वृद्व माता की जान* मित्र ने मित्र की वृद्ध माता की बचाई जान

 कहते है मुसीबत में दोस्त ही दोस्त के काम आता है आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में निशा खान उम्र 60 वर्ष वृद्ध माता जी को हीमोग्लोबिन की कमी के चलते ब्लड की आवश्यकता थी आपाजी ब्लड ग्रुप के माध्यम से यह जानकारी प्रॉपर्टी ठेकेदार धनंजय शर्मा को दी गयी जो बिल्डिंग बनाने के ठेकेदार है वे अपने निजी कार्य से शहर से दूर थे फिर भी अपना काम छोड़कर तुरंत रक्तदान करने आ गए ये उनका 14 वां रक्तदान था रक्तदान के पश्चात उन्हें पता चला कि व्रद्ध माता जी दोस्त की माता जी है उन्होंने कहा दोस्त दोस्त के काम न आये फिर मित्रता केसी यही मानवता है माता जी के परिजनों ने धनंजय शर्मा और आपाजी ब्लड ग्रुप का स्नेहिल आभार व्यक्त किया




No comments