ads header

Breaking News

आपदा मित्र योजना आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन पहले दिन 150 प्रशिक्षणार्थियों ने कराया पंजीयन

 आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में आए आपदा मित्रों को आपदा से निपटने के लिए होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह ने दिए सुझाव

छतरपुर। आज सोमवार को शहर के जटाशंकर पैलेस में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भोपाल के मार्गदर्शन में जिला छतरपुर होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के द्वारा आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह आपदा मित्र प्रशिक्षण शिविर 17 फरवरी तक संचालित किया जाएगा। इस आपदा मित्र योजना प्रशिक्षण में आज जिले के 150 छात्र.छात्राओं ने अपना पंजीयन कराया।
    होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा मित्र योजना के तहत आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण निरू शुल्क किया जा रहा है और आज जिले की करीब डेढ़ सौ छात्र.छात्राओं ने पंजीयन कराया है। यह आपदा प्रशिक्षण 12 दिवस तक चलाया जा रहा है। होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इस आपदा मित्र योजना आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण का शुभारंभ मंगलवार को जिले के कलेक्टर संदीप जीआर जी द्वारा किया जाएगा। जटाशंकर पैलेस में चल रहे आपदा मित्र योजना आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में पहले दिन आए डेढ़ सौ छात्र.छात्राओं होमगार्ड कमांडेंट करण सिंह ने आपदा से बचाव हेतु उन्हें जानकारी दी तो वही आपदा प्रबंधन से निपटने के लिए आपदा प्रबंधक समन्वयक ऋषि गढ़वाल ने भी जिले से आए प्रशिक्षणार्थियों को सुझाव दिए। जिले में किसी भी प्रकार की आपदा आने पर इन आपदा मित्रों की मदद ली जावेगी।  उक्त आपदा मित्र प्रशिक्षण पूर्ण रूप से स्वयंसेवी है। इस अवसर पर अमित दुबे पीण्सीण्ए संजय गौर पीण्सीए ऋषि गढ़वाल आपदा प्रबंधक समन्वयकए दिनेश शर्मा सहायक उपनिरीक्षकए एसडीईआरएफ पुरुषोत्तम तिवारीए अजय साहूए परमलालए अखिलेश अहिरवारए विनोद बुनकरए लखन सिंह होमगार्डए रमेश पाल उपस्थित रहे।


No comments