सोनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 17 जोड़ों का हुआ विवाह* *कन्यादान सबसे बड़ा दान- अर्चना सिंह*
छतरपुर। नगर में आयोध्या सोनी समाज उत्थान समिति नगर इकाई हरपालपुर के तत्वावधान में एक दिवसीय विवाह सम्मेलन महायज्ञ का सोमवार को ग्रीन गार्डन में आयोजित हुआ जिसमें 17 जोड़ों का अयोध्यावासी स्वर्णकार समाज के द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें आज छतरपुर नगर पालिका की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष गुड्डू सिंह जी पहुंची और स्वर्णकार समाज के द्वारा समाज को प्रेरणा का काम करते हैं जिससे अनेकों समाज को सीख लेनी चाहिए इस मौके पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने सभी जोड़ों को नए जीवन की शुरुआत करने की शुभकामनाएं दी ऐसे सम्मेलन होते रहना चाहिए जिससे गरीब बेटियों की शादियों में कोई भी रुकावट ना आए और उन्होंने कहा कि हम गरीब बेटियों की शादी में हमेशा आगे रहने को तैयार हैं उन्होंने कहा कि शास्त्रों में बताया गया है कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है बड़े ही भाग्यशाली लोगों को इसका अवसर प्राप्त होता है इस दौरान सोनी समाज के अध्यक्ष श्री भोले सोनी , ओमप्रकाश सोनी , पप्पू सोनी , मुन्ना सोनी , अप्पू राजा सोनी , अशोक सोनी , हरपालपुर के सम्मेलन के अध्यक्ष श्री विजय सोनी , सम्मेलन प्रभारी द्वारका सोनी , नगर अध्यक्ष संतोष सोनी , साथ में सोनी समाज की महिला मंडल अध्यक्ष छतरपुर श्रीमती स्नेहा जी , महिला मंडल अध्यक्ष हरपालपुर कुसुम सोनी , अध्यक्ष युवा महिला मंडल विमला मनीषा सोनी एवम समाज के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।
No comments