ads header

Breaking News

विकास यात्रा में 1914 लाख के 276 भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुये 5885 आवेदन प्राप्त, 4701 स्वीकृत आवेदन, 305 गांवों में भ्रमण, 301 प्रदर्शनी आयोजित

 छतरपुर जिले में 5 फरवरी से शुरू हुई विधानसभावार विकास यात्रा के क्रम में बुधवार तक 19 करोड़ 14 लाख लागत के 276 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया। इसमें 11 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत के 141 भूमिपूजन और 8 करोड़ रुपये की लागत के 135 लोकार्पण कार्य शामिल है। विकास यात्रा में 5885 आवेदन मिले जिनमें से 4701 स्वीकृत हुये, 199 आवेदन अस्वीकृत हुये और 985 आवेदन लंबित रहे। विकास यात्रा द्वारा 305 ग्रामों का भ्रमण किया गया, इस दौरान 301 प्रदर्शनी लगाई गई।


No comments