विधानसभा बिजावर विकास यात्रा 2 लोकार्पण सहित, अनेक हितलाभ वितरित
विकास यात्रा के पांचवें दिवस गुरूवार को बिजावर विकासखण्ड के गुलगंज, अंगौर, मझगुवां खुर्द, गढ़ा, भरतोली और मामौन में निकाली गई यात्रा में 10 लोगों को फौती नामांतरण, 15 लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र सहित विधवा पेंशन, बीपीएल कार्ड का हितलाभ वितरित किया गया। तो गुलगंज में 5 लाख की लागत के खेल मैदान परिसर की वाउंड्रीबाल तथा गढ़ा पंचायत में 5.93 लाख लागत के रोड निर्माण का लोकार्पण किया गया। विकास यात्रा में विधायक राजेश शुक्ला, एसडीएम राहुल सिलाड़िया, तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित जनप्रतिनिधि, पंचायतों के प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments