भूजल प्रबंधन का पखवाड़ा 242 पंचायतों में मनेगा कलेक्टर ने दिखाई झण्डी
लोक हितैषी अटल भू-जल योजना में 13 से 27 फरवरी तक भूजल पखवाड़ा नौगांव, राजनगर एवं छतरपुर ब्लॉक की सभी 242 पंचायतों में मनाया जाएगा। जिसका शुभारंभ सोमवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया।
इस पखवाड़े मंे पंचायत स्तर पर फ्लैक्स, आयरन बोर्ड, स्कूली बच्चों में रैली दौड़, वादविवाद प्रतियोगिता, फ़िल्म प्रदर्शन,(अटल भूजल योजना) पानी चोपाल, महिलाओं द्वारा समूह चर्चा, प्रदर्शनी, जल संवर्धन संबन्धित सफल कहानियां, विशेषज्ञों द्वारा चर्चा करते हुए लोगों को भूजल स्तर को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा।
No comments