*पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 25 एवं 26 फरवरी को सतना में *
*सतना जिले की बीस ग्रामीण टीमों के 240 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने कौशल का परिचय देंगे। *
सतना 22 फरवरी। हमारे शहर का गौरव व्यंकटेश मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु जी सदा उन्नति के मार्ग पर ले चलें। इसी उद्देश्य से पंडित गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास वेंकटेश मंदिर में अनेकानेक गतिविधियां करता रहता है। गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री व्यंकटेश क्लब सतना के साथ मिलकर पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास की खेल टीम रवि द्विवेदी के नेतृत्व में ज़िला स्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित कर रहे हैं। दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2023 को दो दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, ट्राफी, बैग, टी शर्ट व प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।
*सतना जिले की बीस ग्रामीण टीमों के 240 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपने कौशल का परिचय देंगे। *
वेंकटेश क्लब और पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में 25 और 26 फरवरी की तैयारियाँ जोरों से चल रही है। रवि द्विवेदी ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में जिले की 20 टीमें शिरकत करेंगी। यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों को एक अच्छा प्लेटफार्म देने के लिए कराई जाती है । पूरे साल व्यंकटेश क्लब द्वारा निशुल्क वॉलीबाल का प्रशिक्षण दिया जाता है
इस वर्ष 2 खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में व 3 खिलाडी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं ।तैयारी का जायजा लेने न्यास की टीम निरंतर मैदान पर जाकर बारीकी से विचार कर रही है।
आप सभी खेल प्रेमियों से अनुरोध है कि सभी तन - मन से इस आयोजन को सफल बनाएं व ग्रामीण खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।
आज की वेंकटेश मंदिर खेल ग्राउंड परिसर में चल रही तैयारी जायजा में मुख्य रूप से अतुल सिंह, आनंद नारायण शुक्ला, बाबूलाल पांडेय, अजय द्विवेदी, लालन सिंह, आशीष तिवारी, सभी खिलाड़ी एवं न्यास से राजीव व्यास, मनीषा सिंह, अजय मिश्र, बलराम गुप्ता, राजेश त्रिपाठी नीलू रहे।
No comments