पीड़ित मानवता की सेवा हेतु स्व.श्री नारायण दास जी सोनी स्व.श्री मति गुलाब रानी सोनी की स्मृति में उनके पुत्र रमेश कुमार सोनी परिवार के सहयोग से 26 फरवरी दिन रविवार को होगा निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन
छतरपुर/ नगर के प्रसिद्ध एवं प्राचीन हनुमान टोरिया मंदिर पर एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन स्व.श्री नारायण दास जी सोनी स्व.श्री मति गुलाब रानी सोनी की स्मृति में उनके पुत्र रमेश कुमार सोनी परिवार के सहयोग से 26 फरवरी दिन रविवार को गरीब जरूरतमंद नेत्र रोगियों के लिए एक दिवसीय निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है समिति के सदस्य गिरजा पाटकर ने बताया कि सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज किया जाएगा एवं उन्हें चश्मा और दवा भी वितरित की जाएगी तथा परीक्षण के उपरांत मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा जाएगा ।
हनुमान टोरिया सेवा समिति ने नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लेने का आग्रह किया है
No comments