ads header

Breaking News

विरागोदय तीर्थ में 300 साधुओं की उपस्थिति में हुआ युगप्रतिक्रमण

 पथरिया (दमोह) यहां पर जैन समाज का सबसे बड़ा आयोजन विरागोदय तीर्थ महामहोत्सव में चल रहा है । जिसमे शनिवार के प्रातःकाल में पूजन अभिषेक, शांतिधारा हुई,  गणाचार्य गुरुदेव का विशाल पंडाल में दिव्यघोष के उदघोष के साथ दीक्षित आचार्य विनम्र सागर,आचार्य विशुद्ध सागर, आचार्य विभव सागर, आचार्य विनिश्चय सागर,आचार्य विनम्र सागर, मुनि विहर्ष सागर समेत 300 साधुओं के साथ आगमन हुआ। जहां अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, पाद प्रक्षालन गुरुदेव का भक्तों ने किया । इस अवसर पर पूज्य आचार्य विनम्र सागर जी जीवन है पानी की बूंद रचना की कुछ कविताओं का पाठ किया, जिससे पूरे सदन में तालियों की आवाज गुंजायमान हो गई, साथ ही आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी ने अपने संस्मरण सुनाते हुए गुरुदेव के वात्सल्य की यादें सबके सामने व्यक्त की, उन्होंने कहा गुरुदेव ने बाल्यवस्था से ही मेरा हाँथ थाम लिया था जो अभी तक कृपा दृष्टि बनाये हुए हैं। 


        युगप्रतिक्रमण मे हजारों श्रद्धालु हुए सम्मलित    


पूज्य गणाचार्य श्री 108 विराग सागर जी महाराज द्वारा प्रत्येक 5 वर्षो के उपरांत होने वाले युगप्रतिक्रमण का भी अनुष्ठान संपन्न हुआ ,जिसमें 300 से अधिक साधुओं के साथ ही हजारों श्रावको ने भाग लिया। भरे हुए विशाल पंडाल मे अनेक भक्तियां,विनती से गुंजायमान था। जीवन मे किये हुए पापो के एवं अपराधों के प्रयाश्चित के लिए क्षमा याचना करना प्रतिक्रमण है।


आज ध्वजारोहण के साथ होगा पंचकल्याणक


  5 फरवरी रविवार को सुबह घटयात्रा (शोभायात्रा),ध्वजारोहण, इंद्र प्रतिष्ठा, मंडप शुध्दि, के साथ पंचकल्याणक का मंगलाचरण होगा ,दोपहर मे महिला सम्मेलन,शाम को महाआरती, शास्त्र सभा, महासभा होगी और राष्ट्रीय भजन गायक रामकुमार एण्ड पार्टी  द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन भी होगा।








No comments