ads header

Breaking News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वरदान सिद्ध हुई: तीर्थ यात्री हर्षित मन से जिले के 336 तीर्थ यात्री शिर्डी रवाना

 मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना वरदान छतरपुर जिले के तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान सिद्ध हुई है। योजनांतर्गत गुरूवार 2 फरवरी को महाराजा छत्रसाल रेलवे स्टेशन छतरपुर से जिले के 336 तीर्थ यात्री हर्षित मन से शिर्डी दर्शन के लिए टेªन से रवाना हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका छतरपुर श्रीमति ज्योति चौरसिया, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, संयुक्त कलेक्टर पियूष भट्ट, एसडीएम विनय द्विवेदी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि द्वारा तीर्थ यात्रियों का पुष्प मालाओं से आत्मीय स्वागत किया गया। तीर्थ यात्रियों की ट्रेन की बोगी रिबन काटा और उन्हें देते हुए रवाना किया। तीर्थ यात्रियों के साथ भजन मण्डली दल, सुरक्षा दल, चिकित्सक दल एवं अनुरक्षक सहित यात्रियों के सहयोगी भी रहे। तीर्थ यात्रियों को स्वल्पहार एवं भोजन के पैकेट भी दिए गए।

रेलवे स्टेशन पर और बोगी पर बैठने शिर्डी दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्री अत्यंत ही हर्षित और प्रफुल्लित दिखाई दिए। उन्हांेने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से उन्हें शिर्डी जाने का अवसर मिला है। इसके उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया है।



No comments