खजुराहो स्वच्छता अभियान के 37 वे दिन हुआ वृक्षारोपण
खजुराहो में लगातार 37 दिन से चल रहे स्वच्छता अभियान मैं आज प्रेम सागर तालाब के किनारों पर वृक्षारोपण किया गया जिसमें भारी संख्या में नगर की महिलाएं उपस्थित रही। खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा और जिला कलेक्टर संदीप जी आर के आवाहन पर मतंगेश्वर सेवा समिति और खजुराहो क्लीन एंड ग्रीन आर्मी के द्वारा चलाए जा रहे हमारा खजुराहो हमारी जिम्मेदारी के तहत आज आधार संस्था की मेहरून सिद्धकी और उनकी टीम की महिलाओं के द्वारा स्वच्छता के साथ-साथ वृक्षारोपण कार्य का किया गया। इसकी शुरुआत एसडीएम राजनगर राकेश सिंह परमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरुण पप्पू अवस्थी, मतंगेश्वर सेवा समिति से पंडित सुधीर शर्मा, गौतम और रमाडा होटल के ऑनर विनोद गौतम के पुत्र अमेरिका निवासी युद्धिष्टर गोतम, और क्लीन एंड ग्रीन आर्मी के संयोजक पत्रकार देवेंद्र चतुर्वेदी के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एन आर आई सुरेंद्र गुप्ता, दीपक जैन, आधार संस्था से सपना शुक्ला, मेघा द्विवेदी सेबी, दीपक अवस्थी, नीतू रैकवार, प्रीति रामवती, सुमन, सोनम , रानू अग्निहोत्री, शिवानी नामदेव, रानी अनुरागी सहित नगर की लड़कियां और महिलाएं शामिल रही।
No comments