49वां खजुराहो नृत्य समारोह भरतनाट्यम कथक की प्रस्तुति से होगा आज आगाज
विश्व पर्यटन और जी-20 समिट आयोजन की नगरी खजुराहो में 49वां नृत्य समारोह सोमवार 20 फरवरी की संध्या 7 बजे से शुरू होगा। नृत्य समारोह की प्रस्तृति के रूप में जानकी रंगराजन-भरतनाट्यम और धर्मेन्द्र तिवारी, अपराजिता शर्मा की जोड़ी कथक-भरतनाट्यम और प्राची शाह कथक प्रस्तुत करेंगी।
7 दिवसीय खजुराहो नृत्य समारोह में देश के जाने माने कलाकार कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम की प्रस्तुति देंगी। समारोह में मध्यप्रदेश पर्यटन की गतिविधियों के क्रम में कैपिंग पन्ना, विलेज टूर, वॉकविथ पारधी, ई-वाईक टूर, सेगवे टूर, वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधि होगी।
No comments