राष्ट्रीय लोक अदालत 710 प्रकरण समझौते से निपटाएं गये
6 करोड़ 28 लाख 51 हजार 926 का अवार्ड पारित
1918 लोग लाभान्वित हुयेछतरपुर, 11 फरवरी 2023
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को संपन्न राष्ट्रीय लोक अदालत में जिले में स्थापित 30 खण्डपीठों में 710 प्रकरण समझौते से निपटाएं गये। जिसमें 6 करोड़ 28 लाख 51 हजार 926 का अवार्ड पारित किया गया और 1918 लोग लाभान्वित हुये। इसके अलावा प्रि-लिटीगेशन में 919 प्रकरण भी आपसे समझौते से सुलझाये गये। जिसमें बैंकों से संबंधित 150, विद्युत विभाग के 207 तथा विभिन्न प्रकार के 562 प्रकरण निराकृत किये गये।
लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी, अधिवक्ता एवं पक्षकार भी उपस्थित थे।
No comments