ads header

Breaking News

दद्दा जी के सपनों को साकार कर रहे हैं डॉ राकेश मिश्र: स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री

 दद्दा जी की जन्म स्थली धवर्रा से प्रयागराज के लिए  शुरू होगी यात्री बस: दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री 


पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 22 वॉ मेदांता मल्टी स्पेश्यिलिटी हैल्थ चैक-अप कैंप अभिनंदनीय प्रयास: वी. वी.पंत कमिश्नर प्रयागराज 


हज़ारों साधु संतों मरीज़ों की फ़्री में हुई पहले दिन 1048 जॉंचें:


* पहले दिन शिविर में  मरीज़ों को इलाज के साथ छाता, बाम व च्यवनप्राश की टिकिया बॉंटी गईं *


प्रयागराज 1 फरवरी। पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित माघ मेला शिविर कल्प वासियों के लिए मेदांता द मेडिसिटी द्वारा आयोजित निशुल्क दो दिवसीय चिकित्सा शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ।शुभारंभ के अवसर पर सर्वप्रथम अतिथियों ने सेवा न्यास के प्रेरणा स्रोत पं. गणेश प्रसाद मिश्र दद्दा जी एवं श्रीमती शांति मिश्रा बाई जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर मेडिकल कैंप का विधिवत शुभारंभ किया।

      समाज सेवा में  अपने अनुपम योगदान व अपने संकल्प और पुण्य का उजाला फैलाने में लगातार सफल हो रहे पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अद्वितीय कार्य कर रहा है। उक्त विचार वी. वी.पंत कमिश्नर प्रयागराज ने व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.राकेश मिश्र ने की, जबकि पी. एल. तंतुवाय विशिष्ट अतिथि रहे। 

   उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, 

वी वी पंत कमिश्नर प्रयागराज, विधायक पी. एल.तंतुवाय, पूर्व विधायक संजय गुप्ता का किया।

     विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया और साधु-संतों कल्प वासियों से कुशल क्षेम पूछी। इस दौरान उन्होंने कहा कि सेवा न्यास के द्वारा हमेशा से समाज सेवा के लिए कार्य करते आ रहे हैं। दद्दा जी के सपनों को साकार कर रहे हैं नर सेवा ही नारायण सेवा है, उसे चरितार्थ करते हुए उनके सुपुत्र डॉ राकेश मिश्र जी से प्रेरणा लेकर सेवा न्यास का सहयोग करना चाहिए। 


  श्री श्री 1008 श्री स्वामी संकर्षणाचार्य जी ने कहा कि सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र जी द्वारा कल्प वासियों के लिए कुछ दिनों पूर्व श्रवण यंत्र साधु संतों को प्रदान किए थे। जो साधु संत प्रभु की कथा श्रवण नहीं कर पाते थे, ऐसे साधु-संतों को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। उन सबकी ओर से पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास को साधुवाद देता हूं एवं निशुल्क नेत्र शिविर के माध्यम से कल्पवासियों, साधु-संतों जरूरतमंदों के लिए चश्मा प्रदान किया गया ।जो प्रभु की कथा का वाचन पढ़ नहीं पाते थे, ऐसे सभी साधु-संतों व कल्पवासियों की ओर से मैं दद्दा एवं बाई के चरणों में शत-शत नमन करता हूं।    

     प्रयागराज कुंभ मेला कल्प वासियों साधु-संतों के लिए   आयोजित 1 फरवरी और 2 फरवरी को माघ मेला परिसर उत्तर प्रदेश में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक चल रहा है। जिसमें विश्व प्रसिद्ध मेदांता हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर जन समुदाय को उचित जांच के साथ बहुमूल्य चिकित्सा सलाह भी दे रहे हैं।


दो दिवसीय इस शिविर में 1048 पुरूष एवं महिलाओं की फ़्री जॉंचें हुईं।


    आज पहले दिन  शिविर में  मेदांता मेडिसिटी हेल्थ टीम  गुरुग्राम द्वारा कुल 1048 मरीज़ों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।

 अत्याधुनिक बस में आज विभिन्न जॉंचें कराई गईं।पीएफटी -150, सुगर की जॉंच -289, बीपी-359, एच बी ए1 सी-276, एक्सरे-112 हुये।


पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा यह 22 वां स्वास्थ्य शिविर है। इसमें दवाइयां और अन्य उपयोगी चिकित्सा उपकरणों का वितरण भी किया जा रहा है।

       शिविर में मेदांता अस्पताल गुरूग्राम के डॉ राहुल यादव, अभिनव कुमार, डॉ विजय वालियांन,  शौर्य जी कुलदीप जी जितेंद्र बल्लू बलवंत जी आलोक जी बृजेश जी प्रीति जी वारो दिन जी प्रशांत जी अमृतलाल के साथ पैरामैडिकल स्टाफ़ अपनी बहुमूल्य सेवाएं दे रहे हैं।


आज के कैम्प में डॉ. एल एस ओझा जी  प्रयागराज उत्तर प्रदेश  के  प्रशिक्षुओं ने मरीज़ों के साथ सहयोग करने में अहम भूमिका अदा की।

 सेवा न्यास की गतिविधियों के बारे में सेवा न्यास कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा सिंह ने विस्तार से बताया एवं कार्यक्रम का संचालन राजेश त्रिपाठी नीलू एवं एवं आभार दिलीप चौरसिया ने व्यक्त किया। 


गुरुवार प्रातः 10 बजे पुनः दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र वासी आकर अपनी जॉंच करा लें।सायं 4 बजे समापन समारोह में सभी नागरिकों से उपस्थित रहने की अपील की है ।

मेला में सहयोग करने वालों का सम्मान हुआ


शिविर के आयोजन में अपनी विशेष भूमिका देने वालों को शाल, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह प्राचीन किये। सभी सफ़ाई कर्मचारियों को कंबल प्रदान किये गये।भीमकुंड आश्रम से  नारायण आचार्य, धर्मेंद्र दुबे जी, प्रेम नारायण पांडे, सुरेंद्र शुक्ला, राम प्रसाद स्वामी, छोटू उपाध्याय, हिमांशु पाठक, भूपेंद्र पांडे, कन्हैया लाल दुबे ,विवेक शुक्ला, प्रदीप पांडे , आशु तिवारी, रूपेश पांडे ,सार्थक त्रिवेदी, करण मिश्रा, शोभित मिश्रा शुभम शुक्ला शुभम तिवारी जी के प्रति अभिनंदन व्यक्त किया ।जिन्होंने समर्पित भाव से कैंप को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत किया है। स्मृति चिन्ह दुपट्टा पहनाकर अतिथियों का सम्मान किया गया।










No comments