ads header

Breaking News

भाजपा सरकार ने हर वर्ग को लाभान्वित किया: ललिता यादव

 छतरपुर। भाजप की प्रदेश मंत्री व पूर्व मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने जनसेवक की जनसंपर्क यात्रा लेकर आज ग्राम बनगांय, रमनपुरा, टीकर, कटरा और धामची में गांव के घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क कर शासन की कल्याणकारी योजनआों की जानकारी दी तथा उनकी समस्याएं पूछी। इस दौरान हर गांव में चौपाल भी लगाई गई। यात्रा में ग्रामीण महिलाएं भावविभूर होकर श्रीमती ललिता यादव के गले लग गई और उन्हें गांव में विकास कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया।

श्रीमती ललिता यादव ने ग्रामीणों को बताया कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने गांव-गांव में विकास के काम किए है। इसके साथ ही ऐसी योजनाएं बनाई है जिनसे गांव के हर गरीब को उनका लाभ मिल सके। महिला, किसान, छात्र-छात्राएं, अल्पसंख्क वर्ग, पिछड़ा वर्ग सभी इन योजनाओं का लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ लेने में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर ग्रामीण सीधे उनसे संपर्क कर सकते है। वे हमेशा उनकी समस्या सुलझाने के लिए तत्पर है। इस दौरान ग्राम टीकर में नल-जल योजना की मांग उठाई गई। साथ ही हनुमान मंदिर के लिए पहुंच मार्ग तथा गांव में नाली निर्माण की मांग की गई।  अन्य गांव में भी सड़क, नाली, प्रधामनंत्री आवास, पेंसन आदि की समस्याएं ग्रामीणों ने सुनाई। जिनका निराकरण करने का श्रीमती ललिता यादव ने आश्वासन दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मोनू यादव, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जावेद अख्तर, रफीक शाह, अनिल यादव, लक्ष्मन यादव, रानू दादा, शब्बू राजा, नीरज मिश्रा, नरेन्द्र यादव, दीपक नागर, इकबाल खान, सत्येन्द्र यादव, अनुज मामा, सतीष चौरसिया, पुष्पेंद्र यादव, राजू यादव, सुदर्शन दाऊ, रामचंद्र यादव, सुनील वर्मा, मन्नू, दीपक यादव, दिनेश यादव, डॉ. इंद्रपाल यादव, कमलापत पाल, बेनी प्रसाद मिश्रा, रामजी रावत, वीरेन्द्र रावत, अनूप कुशवाहा, अखिलेश पाल, प्यारेलाल पाल, महेन्द्र साहू, हरजू पाल, फूल सिंह पाल, खेमचंद्र साहू, श्याम लाल पाल, जगदीश चौबे, रघुनाथ शर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।




No comments