विश्वविद्यालय मे व्याप्त समस्याओ एवं अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में भारतीय विद्यार्थी सेना ने सौपा कुलपति के नाम कुलसचिव को मांग पत्र
छतरपुर - शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी जी के निर्देशन में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की छात्र ईकाई द्वारा विश्वविद्यालय मे व्याप्त समस्याओ एवं अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में आज विद्यार्थी सेना के पदाधिकारियो ने कुलपति के नाम कुलसचिव जे.पी. मिश्रा जी को एक पांच सूत्रीय मांग पत्र जिला उपाध्यक्ष विजय दुबे,एवं प्रभारी प्रिंस द्विवेदी के नेतृत्व में सौपा गया जिसमे मुख्य रूप से युवा सेना जिला अध्यक्ष नीतेश तिवारी,एवं संघठन प्रमुख रिषभ अवस्थी रहे मांग पत्र में विभिन्न मांगे थी जिनमे प्रमुख रूप से विश्वविद्यालय के प्रत्येक विभाग में अलग से वाटर कूलर कि व्यवस्था करवाई जाए ताकि छात्र छात्राओं को पानी पीने के लिए विश्वविद्यालय के दूसरे स्थानों एवं विश्वविद्यालय के बाहर न जाना पड़े |विश्वविद्यालय में शिक्षको की भारी कमी है जिसको भरने के लिए आप से आग्रह है कि आप शासन को अपने पत्राचार के माध्यम से जानकारी देकर शीघ्र अतिशीघ्र शिक्षको की भर्ती करवाये ताकि विश्वविद्यालय की कक्षाओ को व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके |विश्वविद्यालय परिसर में धूम्रपान सेवन करने वालो पर सख्त कारवाई कि जाए एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी विभागो में कूड़ा-दान कि व्यवस्था कि जाए जिससे विश्वविद्यालय में गंदगी का फेलाव ना हो सके | विश्वविद्यालय में जो केन्टीन बनी हुई है उसको आधुनिक तरीके से व्यवस्थित किया जाये एवं केन्टीन में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा न हो सके ताकि पूर्व हुइ घटनाये द्वारा न हो सके |
विश्वविद्यालय मे छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं विश्वविद्यालय की सुरक्षा को देखते हुये एक पुलिस चौकी का निर्माण करवाया जाएँ जिससे विश्वविद्यालय की सुरक्षा सुनिशचित की जा सके । या विश्वविद्यालय में प्राइवेट गार्डो की व्यवस्था की जाये साथ कार पार्किंग,छात्र वृत्ति को लेकर भी चर्चा की है कुलसचिव ने आश्वाशन देते हुए कहा है कि हम जल्द से जल्द आपकी सभी मांगो को पूर्ण करेंगे मांग पत्र सौपने वालो में लकी तिवारी,सिद्धार्थ द्विवेदी,अभिषेक मिश्रा,नीरज कुशवाहा,सहित सभी पदाधिकारी रहे उपस्थित
Post Comment
No comments