अपराधी को पकड़ने गए सिविल लाइन थाना पुलिस के प्रधान आरक्षको पर पत्थरो से जानलेवा हमला,ग्वालियर रेफर--
गिरफ्तारी वारंट एवं आदतन अपराधी के आरोपी को पकड़ने गई सिविल लाइन पुलिस के प्रधान आरक्षक पर आरोपी के परिजनों ने पत्थरो से किया जानलेवा हमला, एक की हालत गंभीर ग्वालियर रैफर, दो घायल--
छतरपुर/आदतन अपराधी एवं गिरफ्तारी वारंट के आरोपी दीपक उर्फ दीपू जाटव को पकड़ने गई सिविल लाइन पुलिस पर अपराधी के परिजनों ने कॉमिंग गस्ती के दौरान किया पत्थरों से जानलेवा हमला, 3 प्रधान आरक्षक घायल,बुद्ध सिंह,रावेंद्र मिश्रा एवं प्रदीप तिवारी पर हमला बुद्ध सिंह की हालत गंभीर ग्वालियर रैफर, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सटई रोड पर छुई खदान का मामला।
No comments