अंतिम सूची जारी, एक माह में प्रथम अपील हो सकेगी
परियोजना अधिकारी एकीकृत गौरिहार द्वारा खण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक तथा निर्धारित समयावधि में दावा आपत्ति प्राप्त न होने के कारण आंगनवाड़ी केन्द्र बारीगढ़ के वार्ड क्र. 15 की सहायिका के पद पर सीमा अनुरागी और आंगनवाड़ी केन्द्र नांद की सहायिका के पद पर श्रीमती संतोषी पति स्वार्गीय रामबाबू सोनी के अंतिम चयन सूची 14 फरवरी को जारी की है। जिसके संबंध में अंतिम रूप से चयनित आवेदिकाओं के विरूद्ध एक माह के भीतर प्रथम अपील कलेक्टर छतरपुर को समक्ष में की जाएगी।
No comments