नेहरू युवा केंद्र द्वारा अड़ोस -पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम संपन्न
नेहरू युवा केंद्र छतरपुर के तत्वाधान में 28 फरवरी मंगलवार को जिला स्तरीय अड़ोस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन ग्राम निवारी में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के डा. जेपी चौरसिया एवं सरपंच दिलीप अनुरागी उपस्थिती में हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों द्वारा डॉ. बी के मिश्रा पर्यावरण, चतरेश खरे मत्स्य विभाग, अनुराग श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग, रमेश चौरसिया पूर्व प्राचार्य, जे पी चौरसिया स्वास्थ्य विभाग, देवेंद्र कुमार एवं कृष्ण कांत मिश्रा तकनीकी समन्वयक द्वारा अपने-अपने विषयों पर चर्चा की गई। संचालन चितरंजन चौरसिया द्वारा किया गया। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ अड़ोस-पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम में विकासखंड छतरपुर युवा मंडल एवं महिला मंडल के सदस्य और नेहरू युवा केंद्र विकासखंड छतरपुर के स्वयंसेवक उमेश रैकवार एवं कुलदीप मिश्रा और संजय रैकवार उपस्थित रहे।
No comments