आपदा प्रबंधन के वॉलिंटियर्स के साथ आनंद विभाग का अल्पविराम संपन्न आई केयर माय छतरपुर, तुम चलो तो हिंदुस्तान चले, आई एम द चेंज की तर्ज पर हुए प्रेरणादायक कार्यक्रम
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जीआर के मार्गदर्शन में जिले में संचालित आनंद विभाग की गतिविधियों के अंतर्गत होमगार्ड कमांडर करण सिंह की उपस्थिति में होटल जटाशंकर पैलेस में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे डेढ़ सौ वॉलिंटियर्स के बीच बुधवार को अल्पविराम कार्यक्रम संचालित कराया गया जिला संपर्क व्यक्ति लखनलाल असाटी मास्टर ट्रेनर श्रीमती आशा असाटी आनंदम सहयोगी राम कृपाल यादव श्रीमती नीलम पांडे पंचायत सचिव शिवनारायण पटेल के द्वारा आनंद विभाग की अनेक गतिविधियों को संचालित किया गया इस दौरान कलेक्ट्रेट में आपदा प्रबंधन का काम देख रहे ऋषि गढ़वाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे
आई केयर माय छतरपुर पर आधारित नाटिका के माध्यम से प्रतिभागियों ने छतरपुर को सुंदर और व्यवस्थित रखने हेतु किए जाने वाले प्रयासों को देखा और स्वीकार किया कि ऐसा वह जरूर करेंगे तुम चलो तो हिंदुस्तान चले की टीम पर उन्होंने माना कि शुरुआत खुद करनी है और आई एम द चेंज की थीम पर उन्हें यह भी अनुभूति हुई कि जब भी उनमें बदलाव आएगा तो खुद की अंतर प्रेरणा से आएगा इस दौरान प्रतिभागियों में सेल्फ और बॉडी के अंतर, आवश्यकताओं क्रियाओं और रिस्पांस की समझ को भी विकसित किया, छतरपुर भी इंदौर जैसा स्वच्छता में नंबर वन बन सकता है इस पर भी सभी का ध्यान गया, आपदा के समय बाहर से मदद प्राप्त होने के दरमियान कैसे एक्टिव होकर बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी है इस पर भी बातचीत की गई उपस्थित युवा वॉलिंटियर्स ने कहा कि वह आनंद विभाग के साथ जुड़कर समाज में काम करना चाहते हैं
No comments