ads header

Breaking News

शेरे बुंदेलखंड, पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) के पुत्र भुवन विक्रम सिंह (केशु भैया राजा) का हजारों समर्थकों ने उत्साह से मनाया जन्मदिन: सिर झुका कर किया नमन बोले जनसेवा भाव को अंतिम क्षणो तक करता रहूंगा

 !!.52.बिजावर विधानसभा क्षेत्र में कुं. भुवन विक्रम सिंह (केशु भैया राजा) ने जनता को किया नमन एवं कन्याओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद.!!


शेरे बुंदेलखंड पवई विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. कुं. अशोक वीर विक्रम सिंह (भैया राजा) एवं बिजावर विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक श्रीमती आशारानी सिंह के पुत्र भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा) का जन्मदिन शिव मंदिर गहरवार में समर्थकों एवं युवाओं ने उल्लास व उमंग के साथ मनाया l स्वयं युवा नेता भुवन विक्रम सिंह (केशु राजा) ने मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना के साथ ही माता पूर्व विधायक आशारानी व परिजनों को नमन कर आशीर्वाद लिया l उनके द्वारा वृक्षारोपण किया गया l उन्होंने स्वागत सम्मान को महत्व ना देते हुए सीधे कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तहे दिल से स्वागत किया और कहा कि आप लोगों स्नेह और सम्मान का मैं आभारी हूं l मैं और मेरा परिवार हमेशा आप लोगों के सुख दुख में साथ रहकर, क्षेत्र की सेवा करता रहूंगा l मैं जो कुछ हूं आप लोगों के स्नेह और आशीर्वाद की बदौलत ही हूं l बिजावर विधानसभा क्षेत्र के हजारों समर्थको और कार्यकर्ताओं ने कैशू भैया राजा को पुष्पमालाओं के साथ स्वागत कर शुभकामनाएं दी l!                                            रिपोर्टर उत्तम राजपूत नौगांव


No comments