आशा एवं ऊषा कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन
छतरपुर। आशा, ऊषा, आशा सहयोगी संयुक्त मोर्चा द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सीएमएचओ छतरपुर को सौंपा गया है जिसमें चेतावनी दी गई है कि अगर आशा ऊषा पर्यावेक्षकों को न्याय पूर्ण वेतन नहीं दिया गया तो 15 मार्च से आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर देगें। ज्ञापन की प्रति मिशन संचालक को भी भेजी गई है। ज्ञापन देते समय संयुक्त मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती पप्पी राजा बुंदेला, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती विनीता तिवारी साधना चौरसिया रिंकी चौरसिया प्रीति चौरसिया गायत्री साहू विनोद यादव देव कुमारी पटेरिया गायत्री पटेल ममता साहू आदि उपस्थित रहीं।
No comments