ads header

Breaking News

छात्रावासों के छात्र-छात्राओं ने देखा आदिवर्त जनजातीयों के जीवन स्तर, रहन-सहन, ज्ञान सृजन, भाषा भेषभूषा को देख समझकर हुए हर्षित कुछ नया जानने की जिज्ञासा को बढ़ाने के उद्देश्य से बच्चों को कराया भ्रमण

 कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जिले के छात्रावासों के छात्र-छात्राओं को खजुराहो में मध्यप्रदेश जनजातीय आदिवर्त एवं लोककला राज्य संग्रहालय का समझने और जानने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा भ्रमण कराया गया। इस भ्रमण में शासकीय कन्या आश्रम किशनगढ़, बम्होरी एवं शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास क्रमांक 2 छतरपुर के छात्र-छात्राएं ने जनजातीयों के जीवन स्तर, रहन-सहन, ज्ञान-सृजन, भाषा, भेषभूषा को हर्षितमन से देखा और समझा।

जिला संयोजक डॉ प्रियंका राय ने बताया कि छात्रों के लिए ऐतिहासिक वस्तुओं को जानने का यह सुनहरा मौका था। छात्र कला, संस्कृति, कलाकृति एवं धरोहरों के बारे में जानकर बहुत ही उत्साहित दिखे।


No comments