बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को अच्छे संस्कार देना जरूरी-ललिता यादव बीएस ज्ञान स्थलीय पब्लिक हाई स्कूल और प्रभा स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव
छतरपुर, 12 फरवरी (कासं)। पूर्व मंत्री और भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के साथ अच्छे संस्कार देना भी आवश्यक है। क्यों कि अच्छे संस्कारों से बच्चों की नींव मजबूत होती है। उन्होंने बच्चों से अच्छी पढ़ाई कर स्कूल, परिवार और जिले का नाम रोशन करने का आव्हान किया। वे रविवार को सीताराम कॉलोनी स्थित बीएस ज्ञान स्थलीय पब्लिक हाई स्कूल और सटई रोड स्थित प्रभा स्कूल ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन तथा नरसिंह आदर्श हाई स्कूल के वार्षिक उत्सव को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहीं थीं।
बीएस ज्ञान स्थलीय पब्लिक हाई स्कूल के 5 वें वार्षिक उत्सव में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अव्वल छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह में पार्षद अलका दुबे और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बच्चे और अभिभावक उपस्थित थे। स्कूल संचालक सुमिता श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रभा स्कूल के सालाना जलसे में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। कार्यक्रम में अव्वल बच्चों के साथ शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम में यादव समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र यादव तथा स्कूल संचालक पार्षद शिव सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे
No comments