जिले भर में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ हितलाभ का वितरण
जिले में निकाली जा रही विकास रथ यात्रा से ग्राम के सैकड़ाें लोग लाभान्वित हो रहे तो वही स्थानीय लोकार्पण, भूमिपूजन के साथ-साथ हितलाभ का वितरण भी सोमवार को किया गया। विकास यात्रा में विधायक राजेश शुक्ला, पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। विकास यात्रा में ग्राम एवं शहरवासियों को योजनाओं की जानकारी मिली। लोगों ने क्षेत्रीय सामाजिक सुविधाओं से जुड़ी मांग को पूरा करने संबंधी आवेदन दिया।
विधानसभा बिजावर के ग्राम महुआझाला, पाली, अमरपुरा, बेरखेरी, एैरोरा एवं खैराकलां में निकाली गई विकास यात्रा में 2-2 लोकार्पण एवं भूमिपूजन, 11 नामांतरण, 17 वृ़द्धावस्था पेंशन, 44 संबल योजना के पंजीकरण, 9 कल्याणी पेंशन, 25 श्रम कार्ड, 23 लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितलाभ से हितग्राही लाभान्वित हुये तो वही 46 पात्रता पर्ची जारी हुई तो 3 लोगों को अनुग्रह राशि दी गई।चंदला विधानसभा ग्राम पंचायत बिजासिन में 4.65 लाख लागत के लोकार्पण तथा 19.21 लाख लागत के ग्राम पंचायत नांद 22.50 लाख के भूमिपूजन और 90 हजार लागत का लोकार्पण किया गया।
No comments