विरागोदय महामहोत्सव मे राष्ट्रीय शोध प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न शोधार्थियों को किया सम्मानित
पथरिया (दमोह) / - यहां के विरागोदय तीर्थ धर्मधाम पर विश्व के इतिहास मे प्रथमबार विविध कार्यक्रम के साथ आयोजित महामहोत्सव के अवसर पर चौदहवें दिवस एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह के तत्वावधान में भारतगौरव गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ की 300 से अधिक पिच्छीधारी साधु साध्वियों के मंगल सानिध्य में आर्यिका विरम्याश्री माता जी एवं आर्यिका विसंयोजनाश्री माताजी के निर्देशन में राष्ट्रीय शोध प्रतिभा सम्मान समारोह एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।
इस समारोह में देश के अनेक विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर एवं शोधार्थी सम्मिलित हुए और शोधार्थियों ने अपने शोधालेख प्रस्तुत किये । जिसमें कुलाधिपति डॉ सुधा मलैया ने सभी को मार्गदर्शन प्रदान किया । विरागोदय समिति एवं गुरु माँ परिवार, मामा का बाजार ग्वालियर ने सभी शोधार्थियों को सम्मानित किया । इस कार्यक्रम में आचार्य गोपालदास बरैया संस्कृत महाविद्यालय मुरैना के प्राचार्य हरिश्चन्द्र जैन शास्त्री, लोकेश खरे समन्वयक हिंदी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल, डॉ आशीष कुमार जैन संस्कृत विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह , डॉ अभिषेक कुमार जैन हिंदी विभागाध्यक्ष एकलव्य विश्वविद्यालय की विशेष उपस्थिति ।
इस सम्मान समारोह में डाँ प्रफुल्ल जैन मथुरा, डॉ वीरेंद्र जैन व डॉ अल्पना जैन ग्वालियर, डॉ महेंद्र कुमार जैन मनुज इंदौर, डाँ योगेश जैन , डॉ भारती जैन व डाँ श्वेता जैन भोपाल, नीतू जैन व डॉ मनीषा जैन लाडनूं , ब्र. मंजू जोहरी, डॉ अभिलाषा जैन , डाँ रचना जैन व डाँ किरण , सरिता सागर, डॉ रामनरेश जैन व डॉ प्रदीप जैन दमोह, डॉ अभिषेक जैन विदिशा, डॉ सुरभि जैन सतना, प्राचार्य राजेश जैन भिंड, राखी जैन बामोर, डॉ ब्र. समता दीदी व सुवोध जैन इंदौर, निलेश कुमार जैन कुम्हारी, डॉ मनोज जैन निर्लिप्त अलीगढ़, डॉ सुदेश वाला जबलपुर, डॉ वीरचंद्र जैन उदयपुर व श्रीमती रीना जैन उदयपुर, सचिन जैन व अभिषेक घुवारा टीकमगढ़, ऋषभ जैन ललितपुर, डॉ निखिल चौरसिया, डॉ धन्यकुमार जैन खुरई, अंकित जैन उदयपुर ,अर्चना बरायठा सहित अनेक शोधार्थियों के शोध प्रबंध लेखन हेतु सम्मानित किया गया ।
इस समारोह मे सम्मानित डॉ प्रफुल्ल जैन मथुरा ने अपने शोध के बारे में प्रस्तुति दी जिसे कुलाधिपति डाँ सुधा मलैया ने प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया और एक प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए आमंत्रित भी किया । साथ ही डॉ प्रफुल्ल द्वारा प्रस्तुत शोध कार्य के लिए समस्त उपस्थित महानुभावों ने सराहना की। डां प्रफुल्ल अपने शोध कार्य में डीप लर्निंग और मशीन लर्निंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्निक को जैन धर्म के सिद्धांतों को समझने में और उन सिद्धांतों को विश्व तक पहुंचाने में अपना विशेष योगदान देना चाहते हैं। जिन्होंने एमटेक और पीएचडी का अध्ययन आईआईटी आईएसएम धनबाद से किया और वर्तमान में जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा में असि. प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति सुधा मलैया ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये ।कार्यक्रम का संचालन डॉ आशीष कुमार जैन (बम्होरी) जैन और प्राकृत अध्ययन विभाग एकलव्य विश्वविद्यालय ने किया तथा विरागोदय समिति के महामंत्री सत्यपाल जैन श्रमण, राजेश जैन रज्जन रायपुर ने आभार जताया।
🙏वरिष्ठ पत्रकार राजेश रागी/रत्नेश जैन बकस्वाहा
No comments