लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन एवं खाद्यान्न पर्ची का वितरण
चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने मंगलवार को ग्राम व्यास बदौरा, बंसिया, हररई और चुकेता की विकास यात्रा में भाग लेकर लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी।
उन्होंने ग्राम व्यास बदौरा में विधवा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र एवं खाद्यान्न पर्चियों का वितरण किया और ग्राम पंचायत व्यास बदौरा मनरेगा योजनांतर्गत 10.29 लाख रुपये की लागत से बनने वाले स्टोन बंड के कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम पंचायत हररई में 12 लोगों पीएम आवास योजना तथा 5 लोगों को खाद्यान्न पर्ची के हितलाभ से लाभान्वित किया गया।
No comments