ads header

Breaking News

बक्स्वाहा के ग्राम गढ़ोही में निकली विकास यात्रा विधायक ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

 शुक्रवार को बक्स्वाहा ब्लॉक के ग्राम गढ़ोही में निकाली गई विकास यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने जनहितेषी कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया और योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर स्थानीय समस्याओं की जानकारी लेकर हितलाभ के रूप में संबल कार्ड, राशन कार्ड और ऐसे व्यक्ति जिनके वोटर आईडी कार्ड नहीं थे उनका पंजीयन कराया गया।

नौगांव नपा में 66.11 लाख के लोकार्पण भूमि पूजन सम्पन्न
महाराजपुर विधानसभा की नगरपालिका नौगांव में 24.79 लाख लागत के दो भूमि पूजन तथा 41.32 लाख लागत के दो लोकार्पण किए गए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री मानवेंद्र सिंह, नपाध्यक्ष अनूप तिवारी, पुष्पेन्द्रनाथ पाठक, सांसद प्रतिनिधि धीरेन्द्र नायक, अभिनेन्द्र पटेरिया सहित पंचायतों के प्रतिनिधि एवं आमलोग उपस्थित थे।


No comments