त्रियोग आश्रम में हुआ अंतर्मना गुरुदेव का आहार श्रेष्ठ आचार्य गुरुदेव संभव सागर जी महाराज से आशीर्वाद लेने के पश्चात
20पंथी कोठी के भव्य प्रांगण में तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर जी महाराज की समाधि स्थल की प्राण प्रतिष्ठा साधना महोदधी अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी महाराज एवं उपाध्याय श्री पियूष सागर जी महाराज एवं समस्त संघ के उपस्थिति में संपन्न हुई मधुबन मै गुरुदेव की समाधि स्थल मधुबन में आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है प्राण प्रतिष्ठा करने के पश्चात गुरुदेव अंतर्मना का मन बहुत हर्षित हुआ
No comments