ads header

Breaking News

निवारी को मिलेगी हायर सेकेंडरी की सौगात विकास यात्रा में पूर्व मंत्री ललिता यादव ने किया ऐलान

 छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारी, हर्रई, पिड़पा, कलानी और ग्राम निवारी में रविवार को निकाली गई प्रदेश सरकार की विकास यात्रा में भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। श्रीमती ललिता यादव ने इस अवसर पर प्रदेश शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्राम निवारी में हायर सेकेन्डरी स्कूल की सौगात इसी शिक्षा सत्र से देने की घोषणा की।  भाजपा की प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव ने बताया कि उन्होंने छतरपुर विधायक के कार्यकाल में निवारी को हाई स्कूल की सौगात देने के साथ ही बेहतरीन भवन भी बनवाया था। इसके अलावा बारी में माध्यमिक स्कूल से हाई स्कूल, स्कूल के लिए एक करोड़ का भवन और सड़क भी तथा ग्राम श्यामरा में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीणों के सहयोग से निजी जमीन पर सड़क की सौगात देकर आवागमन सुलभ बनाया था। 



No comments