रहवासियों की मांग को सीएम और पीएम से पूरा कराया लाभान्वित लोगों की जानकारी मिल रही है
चंदला विधायक राजेश प्रजापति ने ग्राम ब्यास बदौरा में मंगलवार को निकाली गई विकास यात्रा के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि स्थानीय लोगों ने काम को कराने के लिये विधायक से मांग की। लोगों की मांग को क्षेत्रीय सांसद, मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर तो वही मुख्यमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री से स्तर से पूरी होने वाली जनता की मांग को मिलकर पूरा कराया गया। विकास यात्रा से गांव के लाभान्वित परिवार की जानकारी मिल रही है।
ग्राम ब्यास बदौरा में 2310 लोग, 620 परिवार के रूप में निवास करते है उनमें से 80 लोगों के बीपीएल कार्ड बने है तो वही 500 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाये जाकर लोगों को 5 लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का हेल्थ कार्ड उपलब्ध हुआ है।
No comments