टीकमगढ़ ने छतरपुर पुलिस को पराजित किया
छतरपुर। रविवार को छतरपुर पुलिस और टीकमगढ़ पुलिस के बीच क्रिकेट का एक मैत्री मुकाबला शहर के नौगांव रोड पर स्थित पेप्टेक टाउन के खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस मुकाबले को अपने शानदार खेल की बदौलत टीकमगढ़ पुलिस की टीम ने जीत लिया। मैदान पर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर संदीप जीआर और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा मौजूद रहे।
मैच का शुभारंभ टॉस के साथ हुआ। 20 ओवर के इस मुकाबले में टीकमगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया। टीम की ओर से टीकमगढ़ के खिलाड़ी पुष्पराज ने शानदार 45 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छतरपुर की टीम की ओर से रघुराज ने 33 रन बनाकर कुछ संघर्ष किया लेकिन वे टीम को मैच नहीं जिता सके। मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में पुष्पराज को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। गेंदबाज के रूप में छतरपुर पुलिस टीम के कप्तान ओरछा रोड टीआई अभिषेक चौबे को तीन विकेट लेने पर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी छतरपुर टीम के खिलाड़ी रूपेश को मिली। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कलेक्टर संदीप जीआर ने दोनों ही टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्पोर्ट्स को जीवन का अहम हिस्सा बनाएं। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने भी दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल का महत्व बताया। मैच में सोनू ओर वीर अली ने निर्णायक की भूमिका निभाई जबकि टीआई अनूप यादव, थाना प्रभारी जीतेन्द्र पाटकर एवं दीपक यादव ने कामेन्ट्रेटर की भूमिका निभाई। मैदान पर एएसपी विक्रम सिंह, डीएसपी शशांक जैन सहित पुलिस परिवार के कई लोग मौजूद रहे।
No comments