हर घर जल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता कलेक्टर, विधायक ने पेयजल टंकी का निरीक्षण किया
कलेक्टर संदीप जी आर ने ईशानगर विकास यात्रा में लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि हर घर जल पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को घर में स्वच्छ जल मिले, इसके लिये बेहतर कार्ययोजना पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और आ रही समस्याओं का निदान कराते हुये जलापूर्ति करने के लिये जिले भर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य जारी है।
कलेक्टर ने विकास यात्रा में शामिल लोगों से अभी मिल रहे जल के संबंध में चर्चा की। पीएचई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि ईशानगर में हर घर जल योजना से जलापूर्ति करने के लिये कारगर योजना बनाये। कलेक्टर ने विधायक राजेश शुक्ला एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं लोगों के साथ पेयजल टंकी का स्थल निरीक्षण करते हुये जलापूर्ति के बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिये।
No comments