न्यायमूर्ति विमला देवी जैन के नाम पर संशोधित हुए बिदवास स्कूल में होगा प्रतिभा सम्मान समारोह शासन के मंत्री व विधायक रहेंगे अतिथि
सागर । - जिले के शासकीय हाई स्कूल विदवास का मध्य प्रदेश शासन द्वारा विगत वर्ष 2022 मे संशोधित नामकरण अधिसूचित कर " न्यायमूर्ति श्रीमती विमला देवी जैन एकीकृत शासकीय हाई स्कूल विदवास जिला सागर मप्र. " किया गया । अब इसी विद्यालय में 11 फरवरी 2023 शनिवार को प्रतिभा सम्मान एवं शिलालेख लोकार्पण समारोह विविध कार्यक्रमों के साथ गोविंद सिंह राजपूत मंत्री राजस्व एवं परिवहन मप्र शासन के मुख्य आतिथ्य एवं शैलेन्द्र जैन विधायक सागर की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है । इस अवसर पर सुरेश जैन आईएएस भोपाल नैनागिरि सहित देश व विदेश के अनेक जनप्रतिनिधि ,राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, गणमान्य नागरिक विशेष रुप से उपस्थित होकर गौरवान्वित करेगें ।
समारोह समिति के सुमति प्रकाश जैन प्राचार्य ने बताया कि इस अवसर पर प्रात: धार्मिक कार्यक्रम, 9:40 बजे से न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन एकीकृत शासकीय हाई स्कूल विदवास में शिला पट्टिका का लोकार्पण, 10. 20 से 12:00 बजे तक प्रतिभा सम्मान समारोह , तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का उद्बोधन एवं आभार प्रदर्शन किया जावेगा।
न्यायमूर्ति विमला जी एक प्रभावी व्यक्तित्व
न्याय मंदिर की अप्रतिम न्यायमूर्ति श्रीमती विमला जैन ने जुलाई 1957 से अप्रैल 1962 तक विदमास के इस विद्यालय में कक्षा पांचवी तक अध्ययन किया और ग्रामीण विद्यालय से प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मानजनक पदों को सुशोभित कर स्कूल का नाम उंचाईयों पर पहुंचाने का श्रेय अर्जित किया । आपके पिता सुंदरलाल जैन अनेक वर्षों तक ग्राम पंचायत विदवास के सरपंच पद पर रहे है । 16 वर्ष की आयु में विमला जी का विवाह हो गया । सभी पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए आपने अपना उच्च अध्ययन जारी रखा । वर्ष 1978 में आपका चयन व्यवहार न्यायाधीश के पद पर हुआ । आपने अनेक जिलों में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदों पर कार्य किया । वर्ष 2010 में आप मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की न्यायाधीश बनी और 4 वर्षों तक इस पद पर कार्यरत रहीऔर पूरी निष्ठा पूर्वक अपनी सेवाएं प्रदान की है। सुस्थापित मानदण्डों के अनुसार पूरे साहस के साथ निश्चित समयावधि में पारित अपने ठोस एवं प्रभावी निर्णयों द्वारा न्यायिक जगत एवं प्रदेश की विधि व्यवस्था के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है। मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं सुस्थापित समाचार पत्रों द्वारा उनके अनेक निर्णयों की सराहना की गई है । भारत में पर्यावरण विधि , नगर एवं ग्रामीण विकास संहिता, शिक्षा विधि संहिता सहित अनेक पुस्तकों की सहलेखक हैं। विश्व के सभी महत्वपूर्ण देशों का भ्रमण किया है। आपने अपनी ससुराल नैनागिरि में अपने पति सुरेश जैन आईएएस के सहयोग से सिघंंई सतीश चंद केसर देवी जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वर्ष 1993 में संस्थापन किया। आपके पिता स्वर्गीय सुंदरलाल जी इस विद्यालय के 20 वर्ष तक संस्थापक अध्यक्ष रहे । इस विद्यालय से 1500 से अधिक छात्र 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर पूरे देश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । यह सराहनीय है कि न्यायमूर्ति विमला जी ने सफलता के सर्वोच्च मापदण्ड स्थापित कर ग्राम विदवास के स्कूल का नाम रोशन किया है । छोटी-छोटी पहुंच विहीन ग्रामों की बालिकाओं को आगे बढ़ने की सतत प्रभावी प्रेरणा दी है । आप उनके रोल मॉडल बन गई है । (राजेश रागी / रात्नेश जैन बकस्वाहा)
No comments