ads header

Breaking News

जनसुनवाई में नामांतरण की समस्या का हुआ समाधान कलेक्टर के निर्देश पर तत्काल हुआ आदेश का अमल

 कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में जारी मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई में रविन्द्र सेन निवासी ग्राम अंधियारा बड़ामलहरा अपनी नामांतरण संबंधित समस्या को लेकर पहुंचे थे। कलेक्टर श्री जीआर को उन्होंने आवेदन देते हुए अवगत कराया कि लगभग 8 वर्ष 2014 में बगौता छतरपुर मौजे का उनका एक नामांतरण का आदेश तत्कालीन तहसीलदार द्वारा किया गया था। लेकिन अभी तक उनके आदेश पर पटवारी द्वारा अमल नही किया गया। कलेक्टर श्री जीआर ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम को आदेश को अमल करने के निर्देश दिए। निर्देशों के परिपालन में मौजा बगौता के पटवारी द्वारा तत्काल आदेश पर अमल किया गया। इस त्वरित कार्यवाही पर आवेदन खुश और प्रसन्न दिखा। कलेक्टर श्री जीआर ने राजस्व अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आदेशों के अमल के लिए लोगों को परेशान न होना पड़े और सभी आदेशों पर तत्काल अमल किया जाए।


No comments