ads header

Breaking News

बिजावर की विकास यात्रा में हितलाभ का वितरण, कार्यों का भूमिपूजन

 रविवार को विधानसभा बिजावर के ग्राम नंदगांयबटन, रजपुरा, कसार, कुपिया, अमरौनिया तथा मझगुवां कलां में निकाली गई। विकास यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर हितलाभ प्राप्त किया तो योजनाओं की जानकारी समझी। विकास यात्रा में विधायक राजेश शुक्ला, खण्ड स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचक प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि, आमलोग उपस्थित रहे। जिसमें नामांतरण के 9, बंटवारा के 2, लाड़ली लक्ष्मी के 26, वृद्धा एवं कल्याणी पेंशन के 6 लोगों को हितलाभ बांटे गये और कार्यों का भूमिपूजन किया गया।


No comments