ads header

Breaking News

G 20 के तर्ज़ पर महा शिवरात्री के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सनातन वाहिनी का "शुभ धरा" कार्यक्रम बेलपत्र वृक्ष वितरण हुआ संपन्न।।

 संपूर्ण भारतवर्ष के गौरव को बड़ाने वाले G-20 सम्मेलन की सौगात को लेके राष्ट्रीय सनातन वाहिनी के सदस्यों द्वारा जिले के प्रमुख वरिष्ठ लोगो को बेलपत्र वृक्ष का वितरण कार्य संपन्न किया गया यह कार्यक्रम 18 से 20 फ़रवरी तक चलाया गया।

सनातन वाहिनी के जिला अध्यक्ष दिवाकर ताम्रकार ने बताया की संस्कृति को सहेजने,पर्यावरण को बचाने और जागरुक करने एवं सनातन की जड़ो से जुड़े रहने के लिये शिवरात्रि के पर्व से वाहिनी के सभी सदस्यों द्वारा जिले के गणमान्य लोगों को लगभग 30 बेलपत्र वृक्ष वितरित किये गये,जिसकी शुरुआत संकट मोचन मंदिर में महादेव का आशीर्वाद  लेके की गई,इस अभियान में जिले के सामाजिक,राजनीतिक, प्रशासनिक क्षेत्रों से जुड़े लोगो को बेलपत्र वृक्ष प्रदान करके संपन्न किया गया,इस अभियान में सभी सद्स्य गौरी तिवारी,नितिन पांडेय,नितिन ताम्रकार,शान्तनु ताम्रकार,लकी सोनी,सोनू सोनी,आकाश पराशर,जतिन सोनी,अनिकेत रावत,शिवा पांडेय, छुट्टू, शिवम सोनी , प्यूष श्रीवास समस्त सद्स्य मौजूद रहे।


No comments