सांसद निधि द्वारा सामुदायिक भवन का पुष्पेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा किया गया लोकार्पण बहनों को मिला अनुपम उपहार हर माह मिलेंगे 1000- पुष्पेंद्र प्रताप सिंह
छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के ग्राम सुकवा मैं राज्यसभा सदस्य वीरेंद्र खटीक की सांसद निधि से स्वीकृत धन राशि से निर्मित सामुदायिक भवन का पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने पहुंचकर ग्रामीणों की उपस्थिति में लोकार्पण किया। ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि पलायन की मार झेल रहे निवासियों को गांव में रहकर विकासात्मक कार्य हेतु व्यवहारिक एवं त्वरित रूप से कारगर योजनाओं से लाभान्वित कराने का बीड़ा भी उठाया जाए इस मौके पर पुष्पेंद्र डॉक्टर ने कहा कि जिन क्षेत्रों में सुविधाओं की जरूरत है वहां बढ़ोतरी की जाएगी गांव में ऐसे भवन सामाजिक समरसता के प्रतीक होते है इसी क्रम में ग्राम सभा में लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं सभी बहनों को हर माह ₹1000 की सहायता राशि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा सभी बहनों को नर्मदा जयंती के अवसर पर ऐलान करके उपहार दिया था इसी क्रम में आज छतरपुर जिले के ग्राम सुकमा में पुष्पेंद्र प्रताप सिंह ने सांसद निधि के माध्यम से सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे जहां उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और साथ ही गांव की सभी बहनों और माताओं से मुख्यमंत्री के द्वारा चालू की गई लाडली बहना योजना के बारे में सभी गांव की महिलाओं को जानकारी दी और कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सभी वर्गों का ध्यान रखते हैं और सभी के लिए कोई ना कोई योजना लागू करते हैं इसी क्रम में उन्होंने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया इस मौके पर उनके साथ सरपंच सचिव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments