ads header

Breaking News

हर घर नल से जल कलेक्टर ने दिए बड़ामलहरा के 120 ग्रामों को शीघ्र जल पहुंचाने के निर्देश

 कलेक्टर छतरपुर संदीप जी.आर. द्वारा गत दिवस शुक्रवार को जल निगम पीआईयू पन्ना  अंतर्गत बानसुजारा (बड़ामलहरा) ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित ग्रामों का दौरा किया।

कलेक्टर श्री जीआर ने ग्राम सिजवाहा, भगवां एवं बमनोराकला में स्वयं नल से पानी चालू और बंद कर लोगों से पानी का पेयजल हेतु तथा समुचित उपयोग करने और पानी को व्यर्थ ना करने साथ जलकर जमा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में सम्मिलित सभी 120 ग्रामों में शीघ्र ही पेयजल पहुंचाये और योजना को पेयजल जल एवं स्वच्छता समिति को हस्तांतरित करें। जल निगम द्वारा बताया गया कि वर्तमान में ग्राम भगवा में पेयजल प्रदाय हेतु कार्य प्रगतिरत हैं। जो शीघ्र पूर्ण होगा।



No comments