150 डॉक्टरों की टीम लगाएगी विशाल स्वास्थ्य शिविर खेलग्राम में 8 एवं 9 अप्रैल को होगा आयोजन
छतरपुर। विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया द्वारा चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भोपाल के सहयोग से आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को सागर रोड के खेलग्राम मैदान में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर का प्रचार-प्रसार करने के लिए कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी राजेन्द्र अग्रवाल ने शुक्रवार को बसारी दरवाजा स्थित अपने निवास से ई-रिक्शा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
गंभीर रोगों का इलाज, महंगी जांचें भी मुफ्तश्री अग्रवाल ने बताया कि शिविर में चिरायु अस्पताल की 150 डॉक्टरों एवं अत्याधुनिक संसाधनों से सुसज्जित मेडिकल टीम के द्वारा कैंसर रोग, हड्डी रोग, स्त्री रोग, छाती एवं श्वांस रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत रोग, हृदय रोग, टेस्ट ट्यूब विधि द्वारा बच्चा, नाक-कान-गला रोग, सर्जरी, चर्म रोग और मानसिक रोगों का नि:शुल्क परीक्षण एवं उपचार किया जाएगा। साथ ही डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी, इको, ईसीजी, पीएफटी, डायबिटीज और सभी प्रकार की खून की जांचें भी नि:शुल्क हांगी। शिविर का संचालन 8 तथा 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे से शाम साढ़े 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि विधायक का उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है इसलिए शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने की रणनीति बनाई गई है और उसीके लिए ई-रिक्शा वाहनों को रवाना किया गया है।
No comments